मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन : लॉकडाउन 4.0 की हुई शुरूआत, रेड जोन के बावजूद बढ़ रहे कोरोना मरीज

By

Published : May 18, 2020, 3:47 PM IST

उज्जैन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने से इसे रेड जोन में रखा गया है. देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने राज्यों को अपने हिसाब से फैसला लेने के लिए निर्देश दिए हैं.

Ujjain in the Red Zone
रेड जोन में उज्जैन

उज्जैन। पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत हो चुकी है. लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से उज्जैन को रेड जोन में रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने हिसाब से अपने राज्यों को नियंत्रण में रखने के लिए निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि प्रदेश की सरकार क्या निर्देश जारी करती है.

रेड जोन में उज्जैन

पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हजार और मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 5 हजार के करीब और 245 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उज्जैन में मरीजों की संख्या 340 से ज्यादा और 48 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details