मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 23 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों को संख्या बढ़कर हुई 504 - Mahakaleshwar Temple

इंदौर के साथ- साथ उज्जैन में भी कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. एक बार फिर 23 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 504 हो गई है. सीएमएचओ ने हेल्थ बुलेटिन जारी करके इसकी जानकारी दी.

The number of corona patients has increased to 504 in Ujjain
मरीजों की संख्या पहुंची 504

By

Published : May 22, 2020, 9:15 AM IST

उज्जैन। जिले में एक बार फिर 23 कोरोना के नए मरीज समाने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 504 हो गया है. 218 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहींअब तक कुल 51 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. सीएमएचओ ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी करके इसकी जानकारी दी है.

कोरोना वायरस मरीजों की संख्या पहुंची 504

प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किए जाने का फैसला लिया गया है. उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ये थेरेपी मरीजों को दी जाएगी. इस कार्य के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की जा रही है.

उज्जैन महाकाल मंदिर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दर्शन करने के मामले में उज्जैन महाकाल पुलिस ने इंदौर निवासी अंकुर जायसवाल सहित चार लोगों पर धारा 188, कर्फ्यू का उल्लंघन, धारा 269 और धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के पत्र के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह के आदेश पर कार्रवाई हुई.

कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल

उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर कोरोना वायरस कोविड-19 ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल और उत्साह में वृद्धि के लिए एक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वाल्मीकि धाम आश्रम के संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज और उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने सभी को सेवाभाव कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details