मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 साल पुराने मकान से निकले बेशकीमती जेवरात, हिरासत में दो मजदूर

उज्जैन के महिदपुर में एक 100 साल पुराने मकान में खुदाई के दौरान बेशकीमती जेवरात मिले हैं. पुलिस ने दो मजदूरों के घर से 5 किलो चांदी के आभूषण और 200 ग्राम सोने के पुराने गहने भी बरामद किया है. इन जेवरातों में मुगलकालीन सिक्के भी शामिल हैं.

Precious jewelry came out of the house
मकान से निकले बेशकीमती जेवरात

By

Published : Jul 30, 2020, 10:46 AM IST

उज्जैन। महिदपुर शहर में 100 साल पुराने मकान में खुदाई के दौरान बेशकीमती जेवरात मिले हैं, महिदपुर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए मकान में खुदाई का काम करने वाले तीन मजदूरों को हिरासत में लिया है. जिसमें से दो मजदूरों के पास से पुलिस ने करीब 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी है.

मकान से निकले बेशकीमती जेवरात

महिदपुर के घाटी मोहल्ला निवासी वकील विजेंद्र और सुरेंद्र दुबे 100 साल पुराने मकान को तोड़कर नए मकान का निर्माण करा रहे थे, बुधवार को मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को तांबे के दो बड़े घड़े दिखे, मजदूरों ने घड़ा निकाला तो उसमें से चांदी के आभूषण और गिन्नी के साथ ही सोने के आभूषण मिले. इतनी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण देख मजदूरों की आंखें चौंधिया गईं. इसकी जानकारी मकान मालिक तक पहुंचती तब तक मजदूर तांबे का घड़ा लेकर फरार हो गए.

शाम को जब मकान मालिक को इसकी जानकारी लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी. बड़ी संख्या में जमीन के अंदर से गड़ा धन मिलने की जानकारी लगते ही तुरंत महिदपुर पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर तीनों मजदूरों को हिरासत में लिया और उनके घर से जमीन से निकला हुआ आभूषण बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने दो मजदूरों के घरों से 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 200 ग्राम के करीब सोने के पुराने जमाने के गहने भी बरामद किया है. इन जेवरात में 1800 ईसवी के मुगलकालीन सिक्के भी हैं. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details