उज्जैन। जिले के खचरौदा तहसील में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने हॉस्टल वार्डेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी. छात्राओं का आरोप है कि वार्डेन मंजू चौधरी उनके साथ दुर्व्यवहार करतीं हैं, साथ ही उनका ये भी कहना है कि, पिछले दो महीने से हॉस्टल में उनको वार्डेन का टॉर्चर सहना पड़ रहा है.
वार्डेन के खिलाफ फूटा छात्राओं का गुस्सा, भूख हड़ताल कर जताया विरोध - वार्डन मंजु चौधरी
उज्जैन की खाचरौद तहसील में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल की छात्राओं ने वार्डेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वार्डेन को हटाने की मांग करते हुए 192 छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया, जिन्हें उनके परिजनों को बुलाकर शांत करवाया गया.
लड़कियों ने की थी भूख हड़ताल
लड़कियों के भूख हड़ताल के दौरान उनके पेरेंट्स को बुलाया गया, ताकि इसे तत्काल रोक दिया जाए. हालांकि लड़कियों ने लिखित में अपनी मांगों को सौंपा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं एडिशनल कमिश्नर ने लड़कियों व उनके पेरेंट्स से बातचीत की, छात्राओं की कुछ मांगे मान ली गई हैं, तो कुछ मांगों को अधिकारियों के साथ हल करने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 8:33 PM IST