मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों पर प्रताड़ता का आरोप लगा पति ने की खुदकुशी! पत्नी ने मॉल से लगाई छलांग - girl jumped from the third floor of mall in indore

उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक शुभम खंडेलवाल की पत्नी ने इंदौर के मॉल से छलांग लगा दिया, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

indore
उज्जैन न्यूज

By

Published : Sep 11, 2020, 7:14 PM IST

उज्जैन।उज्जैन नगर निगम के दो अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले शुभम खंडेलवाल की पत्नी ने भी शुक्रवार को इंदौर के एक मॉल से छलांग लगा दी है. फिलहाल युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आखिर वजह क्या है?

मॉल में छलांग लगाने वाली युवती की 15 दिन पहले ही शुभम खंडेलवाल नामक युवक से शादी हुई थी. गुरुवार को शुभम की मौत हुई है. बता दे कि, उज्जैन की गीता कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम के 30 वर्षीय ठेकेदार की कार का एक्सीडेंट बुधवार की रात नलवा के समीप हो गया था, जिसके बाद पुलिस शुभम खंडेलवाल की मौत को एक्सीडेंट में मानकर चल रही थी, लेकिन शुभम खंडेलवाल की जेब से मिले सुसाइड नोट के बाद पुलिस को पता लगा कि, उसने जहर खाकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शुभम खंडेलवाल की पत्नी सानिया उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. अचानक हुए इस घटनाक्रम से मॉल में हड़कंप मच गया है. पुलिस सानिया के परिजन से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details