उज्जैन।कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए आज थाना नीलगंगा को सेनिटाइज किया गया है. दरअसल कल नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. क्योंकि टीआई के साथ दिनभर करीब 15 से 20 पुलिसकर्मी रोजाना कार्यरत रहते हैं और ऐसे में अन्य पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो सकते थे.
नीलगंगा थाने को किया गया सेनिटाइज, टीआई पाए गए कोरोना से संक्रमित
उज्जैन में कल दो मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमा भी अब ज्यादा सतर्क दिखाई दे रहा है. दरअसल कल नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
थाना नीलगंगा को किया गया सैनिटाइज
ऐसे में आज एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कमान संभालते हुए नगर निगम की गाड़ी से पूरे थाने को सेनिटाइज करवाया. साथी सख्त हिदायत दी गई कि थाने में सिर्फ दो या तीन कर्मचारी ही काम करेंगे. सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करने के लिए निकलेंगे. इसके अलावा कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक काम पर हाथ सेनिटाइज करने, मुंह पर मास्क लगाने जैसी अन्य सावधानियां भी बताई गई.