उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम रुई में करोड़ों की सीलिंग की जमीन पर राजस्व व पुलिस का अमला कब्जा लेने पहुंचा. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में राजस्व व पुलिस बल मौजूद रहा.
करोड़ों की सीलिंग जमीन पर हटाया कब्जा ,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - राजस्व विभाग
उज्जैन में घट्टिया तहसील के ग्राम रुई में करोड़ों की सीलिंग की जमीन पर राजस्व व पुलिस के हमले ने कब्जा हटाया.
घट्टीया तहसील स्थित ग्राम रुई में सीलिंग की 115 बीघा जमीन पर कब्जा हटाने एसडीएम गोविन्द दुबे, सीएसपी अश्विनी कुमार नेगी और 5 थानों का बल, राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचा.अतिक्रमण पर बोई गई गेहूं की फसल को जेसीबी के जरिए हटाया गया. इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
जमीन पर गांव के ही पटेल का करीब 50 वर्षों से कब्जा था. जो मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. प्रशासन के पक्ष में फैसला आने के बाद आज कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया. वही कब्जाधारी पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पटवारी संजय शर्मा द्वारा 5 लाख रुपये की मांग की गई थी. लेकिन नहीं दे पाने पर कार्रवाई की जा रही है. पहले भी सोयाबीन की फसल काटने के 2 लाख रुपये लिए थे.