उज्जैन।कोरोना वायरस महामारी के चलते आगामी त्योहार ईद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस थाना घट्टिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक बुलाई. इस बैठक में एसडीएम पुरषोत्तम कुमार और डीएसपी अरविंद तिवारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस साल ईद की नमाज घरों में ही रहकर अदा करने की अपील की है.
उज्जैन: अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय की बुलाई बैठक, ईद की नमाज घर में अदा करने की अपील - Police Station Ghattia
आगामी त्योहार ईद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस थाना घट्टिया में मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई. जिसमें एसडीएम पुरषोत्तम कुमार और डीएसपी अरविंद तिवारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस साल ईद की नमाज घरों में ही रहकर अदा करने की अपील की है.
उन्होंने कहा है कि, आपस में एक दूसरे के घर बधाई देने न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. वहीं ईद के दिन मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम से पानी और डीएसपी से पुलिस जवान की व्यवस्था करने की बात कही है. बैठक में तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी एमएल मीणा, नायब तहसीलदार लोकेश चौहान, एसआई में बल्लू मंडलोई, हेमराज यादव, हाजी मुश्ताक खां, शाकिर खान बिछड़ोद, अब्दुल वहाब खान, अकबर खान, उस्मान पटेल, मोहम्मद जुबेर, अब्दुल रहमान, नजरपुर, हयातउद्दीन, अयाजुद्दीन, असगर मम्मा, मुस्लिमजन शामिल हुए थे.
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. वहीं आगामी त्योहार ईद को लेकर सभी जगह प्रशासन घरों में ही रहकर इस साल त्योहार मनाने और नमाज अदा करने की अपील कर रहा है.