उज्जैन। थावरचंद गहलोत को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर उनके गृह नगर नागदा में समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. गहलोत के घर के बार लोगों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई और खुशी जाहिर की. मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता थावरचंद गहलोत को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है.
थावरचंद गहलोत कैबिनेट मंत्री बनने पर समर्थकों में जश्न का माहौल, गृह नगर नागदा में जमकर हुई आतिशबाजी - नागदा
थावरचंद गहलोत के दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने पर उनके गृह नगर नागदा में जमकर जश्न मनाया गया है. समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गहलोत के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की.
थावरचंद गहलोत मूल रुप से उज्जैन जिले के नागदा के रहने वाले हैं. दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए गहलोत राज्यसभा सांसद है. उन्होंने जैसे ही मंत्री पद की शपथ ली. उनके गृह नगर नागदा में जश्न शुरु हो गया. गहलोत समर्थकों ने उनके घर के बार जमकर फटाके फोड़े. इस दौरान गहलोत का पूरा परिवार भी मौजूद था.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. बता दे कि थावरचंद गहलोत इससे पहले मोदी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री थे. जबकि इस बार भी उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्हें पीएम मोदी के करीबी नेता के तोर पर भी जाना जाता है.