बीच बाजार हुई सांडों की लड़ाई, फिर क्या हुआ- देखें वीडियो - fight of bulls
उज्जैन में इन दिनों शहर में मवेशियों का आतंक चल रहा है. सड़कों पर इनकी कहीं भी लड़ाई शुरू हो जाती है. आज भी घोड़ा पछाड़ चौराहे पर दो सांड़ो के बीच जमकर लड़ाई हुई, लेकिन गनीमत रही कि इनकी लड़ाई में कोई दुर्घटना नहीं घटी. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
![बीच बाजार हुई सांडों की लड़ाई, फिर क्या हुआ- देखें वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5081696-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
Terrible bull fight in the middle market
उज्जैन में इन दिनों शहर में मवेशियों का आतंक चल रहा है. सड़कों पर इनकी कहीं भी लड़ाई शुरू हो जाती है. आज भी घोड़ा पछाड़ चौराहे पर दो सांड़ो के बीच जमकर लड़ाई हुई, लेकिन गनीमत रही कि इनकी लड़ाई में कोई दुर्घटना नहीं घटी. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बीच बाजार में हुई सांडों की भयानक लड़ाई