मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट संचालक पर प्रशासन ने की जुर्माने की कार्रवाई, लगाया 10 हजार का स्पॉट फाइन - sharma restorant

उज्जैन के भेरूगढ़ इलाके में स्थित शर्मा रेस्टोरेंट के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही तीन दिन के लिए दुकान का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है.

officers during action
कार्रवाई के दौरान अधिकारी

By

Published : Jun 10, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 12:45 AM IST

उज्जैन। भेरूगढ़ इलाके में स्थित शर्मा रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही तीन दिन के लिए दुकान का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है. ये जुर्माना जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है. रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने 10 हजार रुपए स्पॉट फाइन लगाया.

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर अधिकारी कोरोना से सुरक्षा के एहतियाती उपायों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं. तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने निरीक्षण में पाया कि, ग्राम घट्टीया के शर्मा रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. रेस्टोरेंट को खोल कर समोसे, कचौरी एवं अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही है. साथ ही अनावश्यक भीड़ को एकत्रित होने दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को सशर्त रियायतें दी गई हैं, लेकिन लोग किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details