मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आरक्षक की भी संदिग्ध भूमिका - Sex racket busted

उज्जैन के मक्सी रोड उद्योगपुरी से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दो महिलाओं और 8 पुरुषों को पकड़ा है. मामले में थाने के एक आरक्षक के होने की भी बात सामने आई है.

Accused in police hold
पुलिस की पकड़ में आरोपी

By

Published : Aug 17, 2020, 3:34 AM IST

उज्जैन। शहर में लाॅकडाउन के दिन मक्सी रोड उद्योगपुरी से सेक्स रैकेट पकड़ाया है. थाने के आरक्षक की भी संदिग्ध भूमिका मामले में होना बताया जा रहा है. उज्जैन के मक्सी रोड उद्योगपुरी में दोना-पत्तल के कारखाने में सेक्स रैकेट की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश मारी. इस दौरान पुलिस की टीम ने दो महिलाओं सहित आठ पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.

टीआई थाना पंवासा

बड़ी बात ये है कि लाॅकडाउन होने के बावजूद ये सब कारखाने में इक्कठा हो गए और अनैतिक धंधे को अंजाम दे रहे थे. पूरी कार्रवाई में पंवासा के एक आरक्षक की भूमिका भी संदिग्ध है. उज्जैन की बड़ी उद्योगपुरी में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब पंवासा थाने की पुलिस टीम ने एक दोना-पत्तल के कारखाने में दबिश देकर सेक्स रैकेट को पकड़ा. सीएसपी पल्लवी शुक्ला और उनकी टीम ने पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड उद्योगपुरी में के एक मकान में दबिश दी. इस दौरान मकान के अंदर एक पार्टी चल रही थी. पार्टी में दो महिलाओं सहित 8 पुरुष भी शामिल थे.

बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान दैहिक शोषण भी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम ने वहां से 2 महिलाओं सहित आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ कर पंवासा थाने लेकर आई है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में पंवासा थाने का एक आरक्षक भी पकड़ाया है. पुलिस सूत्रों की माने तो आरक्षक को एसपी मनोज सिंह के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details