मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शनि मंदिर में दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन, बटुकों ने निकाली सूर्य देव की सवारी

उज्जैन के शनि मंदिर में दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें सूर्य देव की सवारी बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया.

Ten-day ritual organized at Shani temple in Ujjain
शनि मंदिर में दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन

By

Published : Jan 16, 2020, 1:37 PM IST

उज्जैन। शहर के शनि मंदिर में मकर संक्रांति पर एक अनूठा अनुष्ठान शुरू हुआ है. जिसमें सूर्य देव की सवारी धूमधाम से ढोल-शंखों की ध्वनि के साथ 51 बटुक ब्राह्मण के साथ निकाली गई. सवारी में बटुकों ने सूर्य मंत्रों के उद्घोष सुनाए. साथ ही सवारी कृष्ण गुरूजी अंतरराष्ट्रीय डिवाइन एस्ट्रो हीलर के सान्निध्य में निकाली गई. इसमें पौधारोपण भी किया गया.

शनि मंदिर में दस दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन

शनि मंदिर के आचार्य शैलेंद्र ने सूर्य को अर्घ्य देकर दस दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की. यह अनुष्ठान 24 जनवरी तक चलेगा. इस दस दिवसीय अनुष्ठान में सूर्य और शनि के मंत्रों का जाप चलता रहेगा. हर दिन शनि प्रांगण में बनाई जाने वाली नवग्रह वाटिका में एक पौधारोपण होगा, जिसमें सूर्य का पौधा रोपित किया गया. वृक्षारोपण की शुरुआत और नवग्रह वाटिका का निर्माण कृष्णा गुरूजी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details