उज्जैन। शहर में आज सुबह से ही तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश से राम घाट के सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं. वहीं तेज बारिश के कारण गंभीर डैम का वॉटर लेवल लगातार बढ़ रहा है. जिस वजह से डैम का एक गेट खोला गया है, वहीं मौसम विभाग ने उज्जैन में तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
भारी बारिश में डूबा राम घाट का मंदिर, सड़कों पर जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त - ujjain news
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से शहर की नदी उफान पर है. वहीं क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बना मंदिर जलमग्न हो गया है.
भारी बारिश में डूबा राम घाट का मंदिर
लगातार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से सड़कों पर जाम लग गया है. जिसके कारण आने-जाने वाले रहवसियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने से राम घाट पर बना मंदिर पूरी तरह से डूब गया. वहीं नदी का छोटा पुल भी डूबा हुआ दिखाई दे रहा है.