उज्जैन। कई जगहों पर कोरोना संक्रमण के कारण तेजा दशमी की रौनक जरा फीकी दिखी. उज्जैन जिले में इस त्योहार को गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया. तेजा दशमी पर प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाई और शांति पूर्ण रूप से तेजा दशमी मनाई गई.
घट्टिया तहसील में हर साल की तरह इस साल भी तेजा दशमी का पर्व मनाया गया. बता दें, तेजा दशमी पर जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते थे. लेकिन इस बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर तेजाजी मंदिर समितियों ने भी अपनी सहमति जताई और तेजाजी के निशान के रूप में छतरियों को न निकालने पर हामी भरी. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन देखन को मिला.
गाइडलाइन के मुताबिक मनी तेजा दशमी, रंग लाई प्रशासन की मेहनत - शासन की गाईड लाइन के अनुसार मनी तेजा दशमी
उज्जैन में शासन की कोरोना गाइडलाइन के साथ ही तेजादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाई और शांति पूर्ण रूप से तेजा दशमी मनाई गई.
मनाई गई तेजा दशमी
इस बार अल्पाहार और खिलौने की रेड़ियां भी नजर नहीं आईं. अधिकारियों की क्षेत्र पर पैनी नजर थी. कुल मिलाकर देखा जाए तो शासन की गाइडलाइन के हिसाब से सख्त सुरक्षा के बीच तेजा दशमी मनाई गई.