उज्जैन।जिले के गांव घौंसला में मंगलवार सुबह राजस्थान से आ रही मजदूरों से भरी पिकअप को जगोटी के पास से तहसीलदार जितेन चौरसिया द्वारा पकड़ा गया. जिसमें 14 पुरुष, 13 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे. जब तहसीलदार ने उनसे पूछा, तो उन्हें फर्जी अनुमति पत्र दिखाया गया जो अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा बनाया गया था, जो जांच के बाद फर्जी पाया गया. जिसके बाद थाना राघवी के थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली को बुलाया और जांच के लिए सभी मजदूरों को खेड़ा खजुरिया उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
तहसीलदार ने पकड़ी मजदूरों से भरी गाड़ी, जांच के लिए भेजा गया स्वास्थ्य केंद्र - Kheda Khajuria Sub Health Center
उज्जैन जिले के गांव घौंसला में राजस्थान से आ रही मजदूरों से भरी पिकअप को जगोटी के पास से तहसीलदार जितेन चौरसिया द्वारा पकड़ा गया. जिसमें 14 पुरुष, 13 महिलाएं और 3 बच्चे सवार थे. जिन्हें जांच के लिए खेड़ा खजुरिया उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
![तहसीलदार ने पकड़ी मजदूरों से भरी गाड़ी, जांच के लिए भेजा गया स्वास्थ्य केंद्र Tehsildar caught a car full of laborers, Health center sent for investigation in ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6903680-866-6903680-1587617751271.jpg)
तहसीलदार ने पकड़ी मजदूरों से भरी गाड़ी
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर दिलीप सिंह मकवाना ने सभी का जांच किया, जांच में किसी प्रकार का किसी को कोई संक्रमण नहीं पाया गया. वहीं गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को थाने ले जाया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों के लिए भोजन-फल की व्यवस्था भी की गई, उसके बाद सभी मजदूरों को अपने-अपने घर पुलिस प्रशासन द्वारा छुड़वाया गया.