उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर आसपास बने अवैध मकान, दुकान और होटल को तोड़ने की कार्रवाई तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सबसे पहले बेगम बाग क्षेत्र के 250 अवैध मकानों को चिन्हित किया गया है. महाकाल मंदिर प्रबंधन प्रत्येक परिवार को 3 लाख अनुग्रह राशि दे रही है. 100 से अधिक परिवार ने राशि स्वीकार ली है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो राशि स्वीकारने को तैयार नहीं है. शनिवार को भी टीम जब कार्रवाई करने लगी, तो एक महिला और अन्य लोगो ने विरोध किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
- सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ठ आदेश, जल्द खाली करवाया जाए क्षेत्र
दरअसल जिला प्रशासन ने विगत दिनों एक आदेश जारी किया था. जिसमें स्पष्ठ उल्लेख था कि बेगम बाग क्षेत्र के रहवासी जिसके अवैध मकान चिन्हित किए गए है, वे 3 लाख अनुग्रह राशि के लिए अपनी बैंक डिटेल 3 से 7 दिन में उपलब्ध कराए. ऐसा नही करने पर 7 दिन में बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी. 7 दिन के निर्धारित समय 100 से अधिक के ही बैंक डिटेल आए थे. लेकिन कुछ लोग इस आदेश का विरोध करने लगे जिसके बाद प्रशासन ने बल प्रयोग कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
- 10 गुना बड़ा होगा बाबा महाकाल का दरबार
महाकाल मंदिर को 10 गुना बड़ा किए जाने की योजना है. इस योजना के तहत मंदिर के आसपास एक तय सीमा में आने वाली होटल, मकान और दुकान को ध्वस्त किया जाना है. जिस भी किसी की संपत्ती को मंदिर के विस्तारीकरण में नुकसान होगा उसे सरकार तय राशि देगी. समॉर्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्य की ये योजना 850 करोड़ की है. जिसे प्रशासन पूरी करने में जुट गया है.
- 250 में से 100 लोगों ने मानी बात