उज्जैन। देशभर में लॉकडाउन जारी है प्रदेश में एक ओर जहां पैदल यात्रा करते हुए अपने घर पहुंचने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में तराना विधायक भी अपने घर से पैदल यात्रा करने वाले हैं. बता दें कि 13 मई को सुबह सात बजे महाकाल मंदिर से अपने साथियों के साथ किसान मजदूर न्याय यात्रा निकालेंगे. जिसमें वह उज्जैन से भोपाल पैदल आएंगे.
उज्जैन से भोपाल तक की पैदल यात्रा करेंगे तराना विधायक, कई किसान होंगे शामिल - MLA Mahesh Parmar
उज्जैन के तराना से विधायक महेश परमार उज्जैन से लेकर भोपाल तक पैदल यात्रा करेंगे. इस दौरान उनके साथ उनके साथी मनोज चावला भी अपने साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे.
दरअसल तराना विधायक महेश परमार अपने साथी मनोज चावला के साथ "किसान मजदूर न्याय यात्रा" निकालने वाले हैं. जिसमें वह उज्जैन के महाकाल मंदिर से भोपाल तक पैदल आएंगे. यह यात्रा 13 मई बुधवार को सुबह सात बजे महाकाल मंदिर से शुरू होगी. इस यात्रा में विधायक समेत उनके कई साथी भी उपस्थित होंगे. विधायक पहले महाकाल के चरणों में नमन कर और महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि यह यात्रा मजदूर कामगार किसान की पीड़ा जानने और दर्द बांटने के लिए निकाली जाएगी. इसमें राज्यपाल के माध्यम से राष्टपति को मजदूरों की मदद के लिए गुहार लगाएंगे. यात्रा के दौरान विधायक प्रदेशभर के मजदूरों की पीड़ा जानकर उस पर मरहम लगाने का प्रयास करेंगे. विधायक महेश परमार यह यात्रा अपने साथियों के साथ करेंगे.