उज्जैन। किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव कर रही है. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस तराना विधायक महेश परमार, व स्थानीय पदाधिकारी जवाहर चौक पर जमा होकर रैली की शक्ल में राजभवन का घेराव कर रहे है. इसके चलते तराना विधायक और नेता राजभवन का घेराव करने के लिए सभी जिलों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी भोपाल पहुंचे है.
तराना विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भोपाल - Tarana MLA Reach Bhopal
किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव कर रही है. इसके चलते तराना विधायक और नेता राजभवन का घेराव करने के लिए सभी जिलों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी भोपाल पहुंचे है.
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं करती, तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेगी. वहीं, हम बात करें तो पार्टी के सीनियर नेता भी होंगे शामिल सुबह 11.30 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व मंत्री एवं स्थानीय पदाधिकारी जवाहर चौक पर जमा होंगे एवं रैली की शक्ल में राजभवन का घेराव करने के लिए रवाना होंगे.
तराना विधायक महेश परमार के उज्जैन निवास और तराना निवास पर कई कार्यकर्ताओं का सुबह से ही जमावड़ा हो चुका थे. सुबह 7 बजे के करीब तराना विधायक अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए निकले.