उज्जैन। जिले के तराना विधायक महेश परमार ने बिजली कंपनी के सीएमडी से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा उज्जैन में लगाए जा रहें स्मार्ट मीटर के खराब होने का शुल्क उपभोक्ताओं से वसूलने का नियम बनाया गया है, जो की मनमानी है. लाइन लॉस का भार भी ईमानदारी से बिल का भुगतान करने वाले ग्राहकों पर डालने की साजिश की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.
तराना विधायक की विद्युत विभाग को चेतावनी, उपभोक्ताओं को न करें परेशान - विद्युत विभाग को चेतावनी
तराना विधायक महेश परमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाने या न लगवाने की स्वतंत्रता उपभोक्ताओं की होनी चाहिए.
![तराना विधायक की विद्युत विभाग को चेतावनी, उपभोक्ताओं को न करें परेशान Tarana MLA clearly warns Electricity Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10369554-630-10369554-1611558503735.jpg)
विधायक परमार और पार्टी प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने आईजी राकेश गुप्ता, एसपी सत्येंद्र शुक्ल से चर्चा कर यह भी स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगवाने की योजना जबरन उपभोक्ताओं को थोपी जा रही है, इसकी भी स्वतंत्रता उपभोक्ताओं को होनी चाहिए. बता दें कि जो उपभोक्ता मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं, उनके विरुद्ध एफआईआर का प्रावधान भी किया गया है. इस बारे में विधायक ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए कहा है. साथ ही विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर उपभोक्ताओं के घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कहा गया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.