उज्जैन। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ने कार्रवाई करते हुए इन्दौर रोड स्थित दुकान को सील कर दिया है. उक्त दुकान पर 18 जून को एक हजार रुपये और 19 जून को पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. फिर नियमों का उल्लंघन करने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख पूनम शेखावत की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.
नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान सील, पहले भी दो बार लग चुका है जुर्माना
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ने कार्रवाई करते हुए इन्दौर रोड स्थित दुकान को सील कर दिया है. उक्त दुकान पर 18 जून को एक हजार रुपये और 19 जून को पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
कोरोना संक्रमण के चलते बीते कई दिनों से देश भर में लॉकडाउन था. जिसके बाद सरकार ने 8 जून को अनलॉक करते हुए दुकानों के खोलने का दिन निर्धारित करते हुए खोलने की अनुमति दी थी. इसी कड़ी में इन्दौर रोड स्थित स्वीट्स संचालक अन्य दिनों में भी दुकान खोल रहा था. जिसके चलते टीम ने पहले भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया था.
इसके बाद भी दुकान संचालक नहीं माना और दुकान संचालित कर रहा था. जिसकी जानकारी लगते ही भू अभिलेख अधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर दुकान पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है.