मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस - Death of young man

उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police
पुलिस

By

Published : Jun 11, 2020, 7:05 PM IST

उज्जैन।जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पंवासा निवासी अनिल सोलंकी अपने सुसराल गया था. उसने ससुराल पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोई दरवाजा खोले, इससे पहले ही वह पड़ोस के दरवाजे पर जाकर बैठ गया. कुछ देर बाद बेहोश हो गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची घट्टिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

थाना प्रभारी

आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक सुबह अपने ससुराल आया था. वहीं दरवाजा खटखटा रहा था कि अचानक उसे चक्कर आ गया. जिसके कुछ देर बाद वह दूसरे घर के दरवाजे के पास जाकर बैठ गया. जब उसे ठीक से देखा तो वह दम तोड़ चुका था. मृतक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के चलते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उज्जैन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घट्टीया थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पवासा निवासी अनिल अपने ससुराल आया था और घर में ही नहीं घुस पाया, उसके पहले मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details