मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

National Youth Day: मंत्री मोहन यादव ने किया सूर्य नमस्कार, बोले- विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को दी प्रेरणा - उज्जैन सूर्य नमस्कार

देशभर में आज युवा राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है(12 january national youth day). देश के कई स्कूलों और कॉलेजों में सूर्यनमस्कार किया गया. वहीं उज्जैन में दशहरा मैदान पर आयोजित सूर्य नमस्कार में मंत्री मोहन यादव शामिल हुए.

मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार
मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार

By

Published : Jan 12, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:49 PM IST

मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार

उज्जैन।12 जनवरी को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है. स्वामी विवेकानंद की जयंती की याद में मनाया जाता है. इस दिन सभी स्कूलों कॉलेजों और कई संस्थानों में सूर्य नमस्कार किया जा ता है. वहीं उज्जैन में आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर दशहरा मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. मंत्री मोहन यादव के अलावा अधिकारी व विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. इसके साथ ही प्राणायाम भी किया. इस दौरान स्कूलों के पांच हजार विद्यार्थी भी शामिल हुए.

सूर्य नमस्कार में शामिल हुए मंत्री: देशभर में आज गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. उसी उपलक्ष्य में उज्जैन जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया. वंदे मातरम गायन भी किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आकाशवाणी संदेश के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया गया. मंच से प्रसारित निर्देश पर विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया. सूर्य नमस्कार के सभी 12 स्टेप करवाए गए.

National Youth Day: बालाघाट में आयुष मंत्री ने बच्चों संग किया योग, बोले-दिनचर्या में शामिल करें योगा

मंत्री ने किया शीर्षासन: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर सभी ने मिलकर योग का संदेश देने का प्रयास किया है. सभी योग को अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाएं. योग शरीर को निरोगी रखता है. जीवन की ललक जगाता है. उर्जा से सराबोर करता है. आज योग की आवश्यकता है, हम स्वामी विवेकानंद को भी याद करते हैं. स्वामी विवेकानंद सदैव युवाओं और देश का आदर्श रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने शीर्षासन भी किया.

युवाओं की प्रेरणा हैं विवेकानंद: बता दें स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन और उनके किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. विवेकानंद का पूरा जीवन आज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने वाला है. स्वामी विवेकानंद द्वारा युवाओं को दिए संदेश आज भी उन्हें प्रेरित करते हैं. विवेकानंद का कहना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है. युवाओं के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. .युवाओं को अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलना चाहिए और अपने उद्देश्यों की प्राप्ती के लिए तब तक प्रयास करो जब तक उसे प्राप्त ना कर लो. विवेकानंद ने ये भी कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.

Last Updated : Jan 12, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details