उज्जैन। सोमवार को 3 भारतीय क्रिकेटर महाकालेश्वर मंदिर की होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशिर्वाद लिया. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और बॉलर कुलदीप यादव व साथ में वाशिंगटन सुंदर ने नंदी हाल में आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर बाबा महाकाल की भस्मारती की. भस्मारती के समय तीनों खिलाड़ियों ने नंदीहाल में बैठकर भस्मारती देखी और तीनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह में जाकर धोती सोला पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर आशीर्वाद लिया. तीनों खिलाड़ियों के साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी थे.
पंत के स्वस्थ होने की कामना: इंदौर में 2 दिन बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच है. ठीक इससे पहले टीम इंडिया के टीम खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन किए. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर तीनों ने सुबह होने वाली आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. आसपास बैठे श्रद्धालुओं को यह भी पता नहीं था कि यह टीम इंडिया के क्रिकेटर है. सूर्यकुमार यादव ने भगवान महाकाल से अपने साथी ऋषभ पंत की स्वस्थ होने की कामना की है.