उज्जैन। इस बार दीपावली पर्व के एक दिन बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है ये बहुत पुण्यशाली है. 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से पहले प्रातः काल में इसका सूतक काल रहेगा. शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक मप्र में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इस बार दीपावली पर्व के पास ही सूर्य ग्रहण के योग बने हैं. ऐसा माना गया है कि किसी पर्व पर या आस पास अगर सूर्य ग्रहण हो गया तो वह त्यौहार अधिक पुण्यशाली हो जाता है. ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही सभी वैष्णव देव स्थलों को जल से शुद्ध किया जाएगा व लोग शिप्रा के राम घाट पर स्नान के लिए भी पहुंचेंगे. (solar eclipse on diwali)
जानिए क्या कहता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण: उज्जैन में स्तिथ जीवाजी वेध शाला के डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम की ओर चलने पर शाम 04:20 से शाम 05:30 के मध्य होगी. मध्यप्रदेश में 04:35 से 04:50 के मध्य स्थान की स्तिथि अनुसार होगी. भोपाल में 04:42 बजे शुरुआत होगी जो 05:38 तक रहेगा, उज्जैन में 04:41 से ग्रहण प्रारंभ होगा जो 05: 38 पर सूर्य की स्तिथी मध्य की होगी इस वक्त 32 प्रतिशत सूर्य ढंका हुआ दिखाई देगा. जिसके बाद सूर्यास्त 5 बज कर 53 मिनट पर ग्रहण लगी हुई स्तिथी में ही हो जाएगा. ऐसे में करीब 1 घंटा हम ग्रहण को देख पाएंगे. (diwali surya grahan)