Surya Gochar 2023:जब भी कोई ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन यानि एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है. इस परिवर्तन का असर राशिचक्र की सभी राशियों पर पड़ता है. ये सभी जानते हैं की ग्रहों के राजा सूर्य लगभग एक महीने में अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं और इस बार वे 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन सूर्य शाम 6 बजकर 7 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक यदि सूर्य मिथुन राशि में मौजूद हो तो जातक को जिज्ञासु, ज्ञानी और आकर्षक बनाते हैं. जिसका प्रभाव जातक को हाजिर जवाब और आत्मविश्वासी बनाता है. ऐसे जातक कई काम एक बार में करने में सक्षम होते हैं. उन्हें एक ही कार्य बार बार करना पसंद नहीं आता है. (These zodiac signs affected)
राशियों पर प्रभाव:सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने से मेष, सिंह, कन्या और कुंभ राशि के जातकों की किस्मत आर्थिक रूप से प्रबल होने जा रही है.
मेषः इस राशि के जातक की कुंडली के अनुसार सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब वे कुंडली के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. इसके प्रभाव से जातक में साहस और पराक्रम की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आर्थिक रूप से भी यह गोचर आपके समय को मजबूत करेगा, प्लानिंग के साथ किया गया निवेश लाभदायक सिद्ध होगा. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए भी यह गोचर शुभ होगा. इस समय के दौरान जातकों के प्रशासनिक और नेतृत्व क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी.
सिंहः इस राशि की कुंडली में सूर्या 11वें भाव में गोचर करेंगे. वैसे सूर्य इस राशि में पहले ही भाव के स्वामी हैं लेकिन इस गोचर के प्रभाव से जातक का समय अनुकूल और लाभदायक साबित होगा. यह भाव सामाजिक जुड़ाव यानि सोशल नेटवर्किंग का भाव है. ऐसे में सूर्य के प्रभाव से सामाजिक रसूख रखने वाले और दिग्गज लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा. जो आपको भविष्य में लाभ दिलाएगा. वहीं आपको इस समय में पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में भी इंक्रीमेंट के आसार बन रहे हैं, ऐसे में यह गोचर आर्थिक रूप से आपको मजबूत बना सकता है.