मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Surya Guru Gochar 2023: सूर्य देव 14 अप्रैल से मेष राशि में करेंगे गोचर, इन राशि के जातक चढ़ेंगी सफलता की सीढ़ी - surya gochar in mesh rashi

अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही ग्रह नक्षत्रों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ग्रहों के देवता सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे जाने माने पंडित और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रणयन एम पाठक के अनुसार सूर्य 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जानें सूर्य देव के गोचर के साथ ही राशियों पर इसका क्या प्रभाव आएगा.

Surya Guru Gochar 2023
सूर्य गोचर 2023

By

Published : Apr 4, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 6:35 PM IST

Surya Gochar 2023:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह अपनी चाल के अनुसार समय आने पर एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. कुछ राशियां दिनों, महीनों तो कुछ अपनी धीमी चाल की वजह से वर्षों में राशि परिवर्तन करते हैं. जब भी किसी राशि में ग्रहों का बदलाव होता है तो इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. आने वाली 14 अप्रैल को भी सूर्य देव मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. उनका यह गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत सुखद होकर सफलता के दरवाजे खोलेगा. चलिए जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को फायदा होने वाला है.

मीन से निकलेंगे सूर्य देव:अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही ग्रह नक्षत्रों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ग्रहों के देवता सूर्यदेव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे जाने माने पंडित और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रणयन एम पाठक के अनुसार सूर्य 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. उनका यह गोचर पूर्वाह्न यानि सुबह 03 बजकर 12 मिनट पर होगा. उनके गोचर के साथ ही राशियों पर भी इसका प्रभाव आएगा.

शुरू होंगे मांगलिक कार्य: सूर्य देव के मीन राशि में गोचर से मीन मलमास प्रारंभ हो जाता है. जिसकी वजह एक माह तक यानी सूर्य के मीन राशि में रहते विवाह आदि मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है. इस वर्ष यह 15 मार्च से 14 अप्रैल तक है. सूर्य के मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर के साथ मीन मलमास समाप्त हो जायेगा और इसकी वजह से रुके हुए मांगलिक कार्यक्रम, विवाह आदि फिर से शुरू हो जाएंगे.

राशियों की बात करें तो इससे राशियां तो सभी 12 प्रभावित होंगी लेकिन सूर्य देव इन राशियों का अच्छा समय लेकर आ रहे हैं.

मेष: चूंकि मेष राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है ऐसे में सूर्य के गोचर से इस राशि के जातकों की पूर्व में जो भी आर्थिक समस्याएं थीं उन समस्याओं का समाधान होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए यह गोचर बहुत फायदेमंद साबित होगा.

मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी रहने वाला है. इन जातकों को धन संपत्ति में लाभ होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा होगा नौकरीपेशा लोगों की प्रगति होगी उन्हें प्रमोशन भी मिल सकता है. विद्यार्थी जातकों को सफलता मिलेगी अच्छे अंकों से परीक्षा में पास होंगे.

कर्क: इस राशि के लिए भी समय अच्छा रहेगा. नई नौकरी के योग बनेंगे. जो लोग नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है और जिनकी लग चुकी है उन्हें पदोन्नति मिलने के योग हैं कुल मिलकर कर्क राशि के लिए सूर्य का गोचर शुभ समाचार लाएगा.

ज्योतिषि से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

सिंह:सिंह राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर भाग्योदय का कारक रहेगा. जिन जातकों का भाग्य अब तक साथ नहीं दे रहा था उनका भाग्य साथ देने लगेगा यानी बिगड़े काम बनने लगेंगी, आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी.

तुला: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर फलदायी साबित होगा कि ऐसे जातक जिनके कोर्ट कचहरी में किसी तरह के प्रकरण चल रहे हैं. उसमें समझौते का या जीतने के योग बनेंगे. व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. उन्हें व्यवसाय में मुनाफ होगा विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा उनके जल्द ही रिजल्ट आने वाले हैं

वृश्चिक:वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा ख़ास कर राजनीति से जुड़े लोगों के कोर्ट कचहरी के मामले निपटेंगे. छात्रों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ समाचार लाएगा जिन विद्यार्थियों के रिज़ल्ट आने वाले हैं उन्हें भी सफलता हासिल होगी.

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए ज़्यादा सफलता के योग हैं विद्यार्थियों को सफलता के साथ अच्छे परिणाम यानी परीक्षाओं के रिज़ल्ट में टॉप करने की संभावना ज़्यादा है. नौकरी की तलाश और प्रयास कर रहे युवाओं की क़िस्मत भी बदलेगी उन्हें जल्द अच्छा ऑफ़र मिलेगा. हालाँकि इस राशि के जातकों को ज़मीन मकान गाड़ी आदि से जुड़े कामों में उलझाने आएंगी.

मकर: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन कर मेश आना शुभ रहेगा. ऐसे जातकों के लिए ज़मीन मकान से जुड़े कामों में समय अच्छा रहेगा. यदि ऐसी चीज़ों के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इनकी बुकिंग मिलने की संभावना रहेगी.

कुम्भ:इस राशि के जातकों को बल की प्राप्ति होगी यदि कोई पुरानी बीमारी से ग्रस्त देते हैं या स्वास्थ्य लंबे समय से ठीक नहीं चल रहा है तो सूर्य के गोचर से उनके स्वास्थ्य को बल मिलेगा तबीयत में सुधार आएगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी लाभ के योग बन रहे हैं. ऐसे जातक जो किसी प्रकार से कोर्ट कचहरी के कार्य से जुड़े हुए हैं या डिफेंस यानी सुरक्षा, पुलिस आदि के कर्मचारी है तो उनके लिए भी यह समय प्रमोशन की उम्मीद दिखा रहा है.

मीन:मीन राशि वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा साथ ही मंगल का परिवर्तन जीवन में धन संपत्ति का लाभ दिलाने वाला रहेगा. महिला जातकों द्वारा ज्वेलरी आदि की खरीदारी ज़्यादा रहेगी. वे सोना आदि पर धन खर्च करेगी. घर में यदि कोई मांगलिक कार्य होगा तो उसमें भी न खर्चा बढ़ेगा लेकिन कोई परेशानी नहीं आएगी कुल मिलाकर अच्छा रहेगा.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई तमाम जानकारी का आधार ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों से प्राप्त जानकारी है, इसके पूर्ण सत्य होने का दावा ETV Bharat नहीं करता है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details