उज्जैन। जगोटी के चौक बाजार में रात आठ बजे एक फल की दुकान में आग लग गई. आगजनी की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने आग पर काबू पा लिया. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दुकान में दीए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
दुकान में अचानक लगी आग, सारा सामान जलकर खाक - sudden firein fruit shop
जगोटी के चौक बाजार में रात आठ बजे फल और पतंग की दुकान में अचानक आग लग गई.आगजनी की घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई.
दुकान में अचानक लगी आग
जानकारी के मुताबिक, जगोटी के चौक बाजार में मोतीराम तिवारी और उनके बेटे वासुदेव की पतंग और फलों की दुकान है. यहां रात में अचानक दुकान से धुआं निकलने की लोगों ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके कुछ ही देर बाद आग की तेज लपटें दुकान में फैल गईं. आगजनी की घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
Last Updated : Nov 26, 2019, 9:59 AM IST