उज्जैन। महिदपुर तहसील में एक युवक ने पंचायत सचिव के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने पंचायत सचिव पर पीएम आवास योजना का लाभार्थी बनाए जाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन जब सचिव ने उसकी मांग नहीं मानी तो गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. पंचायत सचिव ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई साथ ही जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
आवास योजना का लाभार्थी नहीं बनाए जाने पर युवक ने पंचायत सचिव को दी जान से मारने की धमकी - indecent behavior
तहसील महिदपुर के 120 पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों ने पंचायत सचिव के साथ मिलकर अभद्रता करने के विरुद्ध ज्ञापन सौपा है.
इस घटना के विरोध में 120 पंचायतों सचिव और रोजगार सहायकों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. झूटावद ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम शर्मा को एक व्यक्ति ने गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है.
पंचायत सचिव का कहना है कि जब वह गांव में सर्वे के लिए निकला तो आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास में उसका नाम डालने के लिए कहा, जबकि शासन के दिशा- निर्देश के अनुसार वह व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास की योग्यता नहीं रखता है. इसी बात को लेकर नाराज हुए आरोपी ने सचिव के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी.