उज्जैन। कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन जिला भी रेड अलर्ट पर है. ऐसे में सिर्फ कर्फ्यू के दौरान पास धारी लोगों को ही विशेष कार्यों के लिए निकलने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर उतर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की और चौराहे पर उठक-बैठक भी लगवाई. हालांकि ड्रोन की मदद से भी बेवजह घूम रहे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगवाई उठक-बैठक, पुलिस बल मुस्तैद - एएसपी अमरेंद्र सिंह
लॉकडाउन के बाद भी लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की और चौराहे पर उठक-बैठक लगवाई. पुलिस ने शहर के सभी चेक पॉइंट पर पुलिस बल बढ़ा दिए हैं, ताकि ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सकें.
पिछले दो-तीन दिनों से लोगों को अपने जरुरत का सामान लाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन बेवजह घूमते हुए लोगों को देख पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया, जहां पुलिस ने शहर के सभी चेक पॉइंट पर पुलिस बल बढ़ा दिए वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को माधव कॉलेज स्थित अस्थायी जेल में डाला गया.
एएसपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार विशेष बल के साथ चौराहों पर लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गयी, जहां से उन्हें माधव कॉलेज की अस्थायी जेल भेजा गया. इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार ड्रोन की मदद से संक्रमित इलाकों में निगरानी कर रही है.