उज्जैन।नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के सेतु निगम की जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराने गई प्रशासन की टीम पर रहवासियों ने पथराव जमकर किया. पुलिस की 2 गाड़ियों सहित नगर निगम की जेसीबी को पथराव में नुकसान पहुंचा है. पथराव से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
अवैध कब्जा हटाने पहुंचे निगम अमले पर पथराव, मौके पर मची अफरा-तफरी - निगम की जमीन पर कब्जा
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा खाली कराने गई प्रशासन की टीम पर रहवासियों ने जमकर पथराव किया. पथराव से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
निगम की जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी बनाने वाले रहवासियों को प्रशासन कोर्ट के आदेश के बाद खाली कराने पहुंचा था. हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद कोर्ट ने 17 जनवरी तक जमीन खाली कराने के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर नगर निगम और प्रशासन की टीम दल-बल के साथ पहुंची थी, लेकिन रहवासियों ने पथराव शुरू कर दिया.
पथराव के बाद पुलिस फोर्स बुलाया गया और जबरन लोगों के घर खाली कराने का काम शुरू किया गया. हालांकि अब तक इस पूरे मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो जल्द ही हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.