उज्जैन। जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस से परेशान हैं, वहीं महिदपुर रोड पर चोरों ने बीती रात अंग्रेजी शराब की दुकान पर धावा बोल दिया. रात करीब 2 से 4 बजे के बीच शराब दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाते हुए बड़ी मात्रा में शराब उड़ा ले गए.
ठेके की दीवार तोड़ विदेशी शराब उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ujjain mahidpur road
उज्जैन के महिदपुर रोड स्थित शराब के ठेके में देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया और बड़ी मात्रा में शराब उड़ा ले गए.
सोचने वाली बात ये है कि मुस्तैदी से तैनात पुलिस भी इन चोरों को नहीं रोक पाई. जब दुकान के सेल्समैन ने सुबह देखा कि दुकान के पीछे वाली दीवार में बड़ा छेद कर शराब की कई पेटियां निकाली गई हैं तो उसने सेल्समैन मैनेजर रमेश मीणा को सूचना देकर थाने में FIR दर्ज करवाई.
आबकारी अधिकारी संगीता राठौर को सूचना मिलने वे भी मौके पर पहुंची और चोरी हुई शराब का आंकलन करवाया. इस कार्रवाई के दौरान महिदपुर थाना प्रभारी संजय संजय कोच्छा भी मौजूद रहे. हालांकि चोरी हुई शराब की कीमत का अभी पता नहीं चला है.