मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एफआईआर आपके द्वार योजना की शुरुआत, उज्जैन जिले में पहली एफआईआर दर्ज

उज्जैन जिले में एफआईआर आपके द्वार योजना की शुरूआत आईजी राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की. इसी के तहत जिले के बंग्रेड गांव में पहली शिकायत दर्ज की गई.

start-of-fir-your-door-scheme-in-ujjain
एफआईआर आपके द्वार योजना की शुरुआत

By

Published : May 12, 2020, 10:27 PM IST

उज्जैन। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 50 दिनों से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके चलते सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि लोगों को हर तरह की सुविधा घर पर ही दी जाए. इसी कड़ी में गृहमंत्री ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए घर पर ही एफआईआर लिखवाने की सुविधा दी है. इस योजनांतर्गत मंगलवार को बंग्रेड गांव की महिला ने अपने पति के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज कराई. इस योजना की जिले में शुरुआत आईजी राकेश गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर की.


दरअसल प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा 'एफआईआर आपके द्वार' सेवा की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत आईजी राकेश गुप्ता ने मंगलवार को चिमनगंज और बड़नगर में इस योजना की शुरूआत की. जिसके तहत मंगलवार को पहली एफआईआर दर्ज की गई. बता दें कि इस योजना की शुरूआत जो थाने जाकर एफआईआर नहीं करा सकते, उन लोगों के लिए की गई है. अब लॉकडाउन के चलते 100 डायल पर सूचना मिली थी कि बंग्रेड गांव की महिला से उसका पति मारपीट कर रहा है. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details