उज्जैन। संसदीय स्टैंडिंग कमेटी अर्बन डेवलेपमेंट के चेयरमैन जगदंबिका पाल बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंचे, यहां वे भस्म आरती में शामिल हुए. इनके साथ संसदीय स्टैंडिंग कमेटी अर्बन डेवलपमेंट के सदस्य भी साथ थे. ये सभी इंदौर में चलने वाली मेट्रो सहित अमृत मिशन और स्वच्छ भारत की स्थिति का जायजा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. अपने दौरे के दौरान वे उज्जैन भी आए और महाकाल के दर्शन किए.
महाकाल की शरण में पहुंचे जगदंबिका पाल, भस्म आरती में हुए शामिल - इंदौर मेट्रो निर्माण कार्य की समीक्षा
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दर्शन के लिए संसदीय स्टैंडिंग अर्बन डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल सहित अन्य सात सदस्यीय दल उज्जैन पहुंचा.
आपको बता दें कि अर्बन डेवलपमेंट का दल इंदौर में स्वच्छता मिशन अमृत मिशन और मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की स्थिति का जायजा लेने पहुंचा है. बुधवार को ये दल पूरे कार्यों की खासकर मेट्रो को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करेगा.
काम शुरू करने से पहले महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दर्शन के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि उज्जैन में वैसे तो कुंभ को लेकर सरकार पैसा देती ही है, लेकिन अगर और भी जरूरत पड़ी, तो केंद्र राशि स्वीकृत करेगी.