उज्जैन। राष्ट्रीय संत श्रीश्री रविशंकर गुरूवार को बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे, संत ने यहां महाकाल के दर्शन कर पूजन किया और पंचामृत अभिषेक भी किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा करते हुए देशभर की जनता से अपील की है.सभी फैसले का स्वागत करें.
महाकाल दर्शन के बाद बोले श्रीश्री रविशंकर, 'राम मंदिर फैसले के बाद आपसी सौहार्द बनाए रखें' - महाकाल दर्शन के बाद बोले रविशंकर
महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे संत श्रीश्री रविशंकर , इस दौरान उन्होंने अपील की है कि 'राम मंदिर पर फैसला आने वाला है, देश के लोगों से मेरी अपील है कि आपसी सौहार्द बनाए रखें किसी अफवाह पर ध्यान न दें.'
राष्ट्रीय संत श्रीश्री रविशंकर महाकाल के दरबार में दर्शन के बाद कहा कि वे काफी समय बाद बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला है. उन्होंने यहां की दर्शन व्यवस्था की भी तारीफ की है.राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि देश का जो सबसे बड़े मुद्दे अयोध्या पर फैसला आने वाला है 'मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि सब शान्ति से रहें और कोई बड़ा उत्सव न मनाएं न ही कोई धरना प्रदर्शन करें, आपसी भाई चारे के साथ रहे और शांति-सौहार्द बनाए रखें, भारत देश की एक गरिमा है इस गरिमा को हम भूले न, अफवाहों में न आये उन पर ध्यान न दें.'हुआ.