उज्जैन। सावन के पहले सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गयी. भस्म आरती के लिए मंदिर में रात 11 बजे से ही भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. सोमवार सुबह करीब 2.30 बजे आरती शुरू हुई, जिसमें दूध, घी, फूल, इत्र आदि से भगवान को स्नान कराया गया.
बाबा महाकाल के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ आरती में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे. गौरतलब है कि महाकाल मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
मंदिर का नंदी हाल , गणेश मंडपम और कार्तिकेय मंडपम पूरी तरह भक्तों से भरा हुआ था. श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल को जल अर्पित किया, जिसके बाद पंचामृत अभिषेक भी किया गया. आरती के दौरान महाकाल का अद्भुत श्रंगार किया गया था. शाम चार बजे भगवान बाबा महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी.
ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई भस्म आरती में भक्त झूमते नजर आए. सावन के पहले सोमवार को हर कोई अपनी मुराद लेकर बाबा के पास आया था. मान्यता है कि सावन माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन उपवास रखने वाले श्रद्धालु मंदिर में पूजन अभिषेक करते हैं, जिससे भगवान शिव भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं.