उज्जैन।शहर में दिव्यांगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शनिवार को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. संस्था स्नेह के संस्थापक एवं ब्लॉक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार इसे अंजाम दिया. केन्द्र सरकार ने दिव्यांगों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र के आयोजन का निर्देश दिया था.
दिव्यांगों को कोरोना से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन - special vaccination camp
शहर में दिव्यांगों को संक्रमण से बचाने के लिए शनिवार को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया गया.
Coronavirus: दूसरी लहर से भी नहीं ली सीख, अब तक अधूरा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य
शिविर में करीब 100 दिव्यांगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग एवं शहर के अन्य दिव्यांग शामिल थे. इस अवसर पर स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग सोनू मारू, डिम्पल हनोतिया, गणेश चौहान, श्रुति निषाद, प्रदीप भाटी, अभिषेक कंठा और सिमरन इंगरे समेत कई दिव्यांगों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया. शिविर का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने किया.