उज्जैन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दोनो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की गई. महाकाल मंदिर में पुजारियों द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप भी किया गया.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन दोनों ही महाकाल के भक्त हैं. उज्जैन में जैसे ही हमें ये खबर पता चली की अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हो गये हैं वैसे ही मंदिर के पुजारी और भक्तजन द्वारा उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए पंचामृत से बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजन किया गया.