मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू शारदीय नवरात्र, विश्वविख्यात मां पीताम्बरा पीठ के होंगे विशेष दर्शन - दतिया शारदीय नवरात्र

शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं, और आज नवरात्र का पहला दिन है. नवरात्र के पहले दिन माता शैल पुत्री की पूजा की जाती है. वहीं दतिया में स्थित मां पीतांबरा देवी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है.

ma pitambra
मां पितांबरा

By

Published : Oct 17, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 9:45 AM IST

दतिया। नवरात्रि आज से शुरू हो गई है, विश्वविख्यात मां पीताम्बरा के आज से विशेष दर्शन होंगे. जिले का मां पीतांबरा पीठ मंदिर विश्व का विख्यात मंदिर है. यहां राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक माता के दर्शन करते हैं, लोगों की आस्था है कि मां पीतांबरा के दर पर अपना मस्तक झुकाने से हर मनोकामना पूरी होती है.

मां पीतांबरा पीठ लोगों की आस्था का केंद्र हैं. नवरात्र आज से शुरू हो गया है. और नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. यह लोगों की एक आस्था का केंद्र है. एक शक्ति पीठ है, जहां हर किसी की मनोकामना पूरी होती है. लोग यहां आकर पूरी आस्था के साथ मां पीताम्बरा की पूजा अर्चना करते हैं.

यहां देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु दर्शन का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि आज से नव दुर्गा नवरात्रि शुरू हो गई है. अब ऐसे में आज से और ज्यादा दर्शनों का महत्व बढ़ जाएगा. जिससे इस मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों की संख्या और अधिक हो जाएगी.

Last Updated : Oct 17, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details