मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान - Ujjain

उज्जैन SP के आदेश पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 7 बुलेट जब्त की गई हैं .

special drive against vehicles
गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान

By

Published : Feb 2, 2021, 6:36 PM IST

उज्जैन। लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. मकसद सबका एक ही है. गुंडे, बदमाश और प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जिसमें समस्त थाने की पुलिस के साथ-साथ माधव नगर थाना पुलिस भी अभियान में लगी हैं.इसी क्रम में थाना माधव नगर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली सात बुलेट गाड़ियों को जब्त कर चालान काटा.

गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान
थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के मुताबिक ध्वनी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हमने अभी तक 7 गाड़ियों को पकड़ा है. जिसके साइलेंसर चेंज कर पटाखों की आवाज निकाली जा रही थी .आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.विगत दिनों की शहर के हाई सिक्योरिटी एरिया कोठी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने युवती संग छेड़छाड़ की थी और चाकू से उसका पर्स भी काट कर ले गए थे. वहीं आए दिन चेन स्नेचिंग के मामले भी सामने आने से पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details