मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं - थाना भेरूगढ़ क्षेत्र के रुई गड़ा

थाना भेरूगढ़ क्षेत्र के रुई गड़ा के पास सोयाबीन से भरा ट्रक पलट गया, जिससे उसमें लदी सोयाबीन रोड़ पर बिखर गई.

Soybean-laden truck overturns in Rui Gada of Bherugarh police station area in ujjain
सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Jan 28, 2021, 4:19 AM IST

उज्जैन। थाना भेरूगढ़ क्षेत्र के रुई गड़ा के पास सोयाबीन से भरा ट्रक पलट गया, जिससे उसमें लदी सोयाबीन रोड़ पर बिखर गई, सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइबर और सहायक को सही सलामत ट्रक से निकाला. गनीमत रही की घटना में कोई जनहानी नहीं हुई.

सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा

बताया जा रहा है, ट्रक उज्जैन से सोयाबीन लाद कर नीमच जा रहा था, तभी रुई गड़ा के पास एक कार ने ट्रक को ओवर टेक करना चाहा, जिस कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गया.

घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर सही लामत निकाली. गनीमत रहेगी दोनों सही सलामत ट्रक से बाहर निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details