मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता की इच्छा पूरी करने के लिए मां की आंखों को बेटे ने किया दान, दूर होगा जीवन का 'अंधेरा' - Journalist jawahar dosi

उज्जैन में पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने मां की मृत्यु के बाद नेत्रदान किया, जिसे गीता भवन न्यास सामाजिक संस्था ने पूरा किया.

son donated mother eye
बेटे ने करवाया मां का नेत्रदान

By

Published : Jan 4, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 12:59 PM IST

उज्जैन। पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले मोहन करकरे ने 86 वर्षीय मां शालिनी करकरे की मृत्यु के बाद बड़नगर की गीता भवन न्यास संस्था ने नेत्रदान किया. गीता भवन न्यास एक निशुल्क संस्था है, जिसने सफल ऑपरेशन कर 92 लोगों को जीवनदान दिया है, जिसके लिए हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सामाजिक संस्था को सम्मानित करने वाले है.


अब तक उज्जैन संभाग में पहला अंगदान पत्रकार जवाहर डोसी ने अपने बेटे विश्वास डोसी का करवाया था, जिसके बाद आज 6 लोग जीवन जी रहे हैं. वहीं इस प्रेरणा से प्रेरित होकर तीन देहदान भी हो चुका है.
डॉक्टर जीलएल दादरवाल का कहना है कि ये संस्था 44 तरह के सामाजिक कार्य करती है, जिसमें सिलाई-कड़ाई, कम्प्यूटर कोर्स, कंबल बांटना, बच्चों को स्वेटर बांटना और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन देने का काम करती है. उनका कहना है कि ये 118 नेत्रदान है. हालांकि सरकार द्वारा कई योजनाओं के जरिए ऐसे लोगों तक पहुंचा जा रहा है, लेकिन इस संस्था के मदद से कई लोगों को जीवन खुशहाली से जीने का मौका मिल रहा है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details