उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने एक होटल में अल सुबह हंगामा शुरू हो गया क्योंकि होटल के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था, उसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंच गया और हंगामा करना शुरू कर दिया. रंगरेलियां मना रहे अधेड़ का बेटा उसका घर से निकलने के वक्त से ही पीछा कर रहा था, इस दौरान पिछले दो दिनों तक वह उसी महिला के साथ जयपुर में रहा, फिर ट्रेन से उज्जैन पहुंच गया, बेटा भी उसके पीछे लगा रहा. इस दौरान होटल के कमरे में अपने पिता के साथ अजनबी औरत को देखकर खूब हंगामा किया और जमकर खरी खोटी सुनाई. हंगामा देख होटल संचालक ने बुजुर्ग प्रेमी जोड़ी को होटल से बाहर निकाल दिया.
दमोह शिकस्त के बाद भय में भाजपा! डैमेज कंट्रोल के लिए चार सीटों पर उतारे 17 मंत्री
बेवफाई से परेशान पत्नी ने बेटे को पति के पीछे लगाया
ग्वालियर शहर की रहने वाली महिला अपने पति की बेवफाई और रोजाना के पारवारिक कलह से परेशान थी. इसीलिए शुक्रवार को जब वह घर पर बिना बताये निकला तो पत्नी ने अपने बेटे को पति के पीछे लगा दिया और वह पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर और फिर मंगलवार सुबह 4 बजे उज्जैन पहुंच गया, जहा बेटे ने अपने पिता को एक महिला के साथ महाकाल मंदिर के सामने स्थित एक होटल में जाते हुए देखा, इसके बाद होटल के कमरे में पहुंचकर बेटे ने पिता और उसकी महिला मित्र के सामने हंगामा कर चेतावनी भी दी.
पिता को प्रेमिका के साथ देख बेटे ने किया बवाल