उज्जैन।महाशिवरात्रि के बाद सोमवती अमावस्या का पर्व भी उज्जैन में पूरे भक्ति भाव से मनाया गया. क्षिप्रा के घाटों पर पुण्य स्नान के लिए मध्यप्रदेश ही नहीं देश भर से लोग पहुंचे. महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने परिवार की कुशलता का आशीर्वाद मांगा. वहीं, सोमेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं की चौकस निगरानी रखी.
Aaj Ka Panchang 20 February: सोमवती अमावस्या आज, जानें शुभ योग और मुहूर्त
पितरों की शांति के लिए तर्पण कराया : सोमवती अमावस्या के मौके पर क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाने पहुंचे लोगों से रामघाट और सोम कुंड पूरा दिन भरे रहे. सोमवार तड़के से ही यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा. पौराणिक मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन शिप्रा नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. आज के दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण कराया जाता है. सफेद वस्तुओं जैसे कच्चा दूध, आटा, साबूदाना, शक्कर का दान करने से सोम तीर्थ पर पूजन अभिषेक करने का पल मिलता है. उज्जैन के सोमेश्वर महादेव मंदिर में भी अमावस्या के विशेष अनुष्ठान किए गए. फूल-माला और प्रसाद की दुकानों पर भीड़ लगी रही. दर्शन करने आए लोग पुरोहितों से पूजन कराते दिखे.