उज्जैन। सोशल मीडिया पर इन दिनों हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है. फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नाम से कई फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है. इसके माध्यम से अधेड़ उम्र और शासकीय विभाग में कार्यरत लोगों को फसाया जा रहा है. उज्जैन जिले में अभी तक बैंक अधिकारी, पुजारी और बिजनेसमैन हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं. लेकिन ताजा मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ऐसे ही ठगों ने उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. सूत्रों की माने तो आरक्षक ने अपना वीडियो डिलीट करने के एवज में करीब 11 हजार रुपए बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर किए है.
- दोस्ती कर जाल में फसाया
उज्जैन थाने में पदस्थ आरक्षक ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की जिसके बाद लगातार कई दिनों तक चैटिंग की. चैटिंग के दौरान वीडियो चैट शुरू हुई. ये चैट उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक को महंगा पड़ गया. दोस्ती के बाद आरक्षक फरेबी महिला के झांसे में आ गया. आरक्षक ने अपना ही अश्लील वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. जिसकी शिकायत राज्य साइबर सेल को भी की गई है.
- हजारों में हुआ सौदा