मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन : समाजसेवी संस्थाएं लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक - उज्जैन में कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन चौथी बार घोषित किया गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं. उज्जैन में भी कई ऐसे समाजसेवी हैं जो लोगों को जागरूक करने में लगे हैं.

Aware of people doing social service organizations by writing slogan on the wall
दीवार पर स्लोगन लिखकर में समाज सेवी संस्थाएं कर रही लोगों को जागरूक

By

Published : May 29, 2020, 4:32 PM IST

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन चौथी बार घोषित किया गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं. उज्जैन जिले के नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक अभिलाष के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका और सेवार्थ महिला संगठन की अध्यक्ष मोनिका उमराव द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन सामाजिक संस्थाओं द्वारा जिले के वार्ड क्रमांक एक में दीवारों पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सके.

समाजसेवी संस्थाएं लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक

दरअसल, कोरोना संक्रमण देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर नेहरू युवा केंद्र उज्जैन के जिला युवा समन्वयक अभिलाष के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका और सेवार्थ महिला संगठन द्वारा वार्ड क्रमांक एक में दीवार पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. दीवारों पर चित्र और स्लोगन लिखकर संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जानकारी दी जा रही है.

इतना ही नहीं इन सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु एप का उपयोग कर संक्रमण के खतरे से कैसे सावधानी बरती जाए. इसके लिए दीवार लेखन कर संदेश दिया जा रहा है. साथ ही अपने घरों में रहकर प्रशासन के नियमों का पालन करने के साथ-साथ कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details