उज्जैन।जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने के लिए कोरोना वायरस को आमंत्रण दे रहे हैं. मामला महिदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना इंचार्ज के सम्मान के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं.
थाना प्रभारी के सम्मान में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - lockdown violation in ujjain
उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र में थाना इंचार्ज के सम्मान के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं.
![थाना प्रभारी के सम्मान में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां social-distancing-stripped-in-honor-of-the-station-in-charge-in-ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7054630-198-7054630-1588583229680.jpg)
थाना प्रभारी के सम्मान में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
थाना प्रभारी के सम्मान में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
आमतौर पर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कड़े कदम उठाती है. लेकिन खुद के सम्मान में इतने खो गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग की उन्होंने खुद ही धज्जियां उड़ा दीं. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिसवालों को जगह-जगह फूल मालाएं पहनाई और फोटो भी खिंचवाई गईं.
Last Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST