उज्जैन। सोमवार को महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं. कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई गाइडलाइन का सिंधिया समर्थक अपने नेता से मुलाकात करने के चलते मजाक उड़ाते नजर आए, वहीं समर्थकों की धक्का मुक्की में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए. जैसे ही राणाजी की छतरी के दर्शन करने के लिए रामघाट की ओर निकल रहे थे, तभी उनसे महज कुछ फीट की दूरी पर सीढ़ियों पर सीमेंट की बनी रैलिंग टूट गईं. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन रेलिंग टूटने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल जरूर पैदा हो गया. जानकारी के मुताबिक सिंधिया को देखने के चक्कर उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, धक्का मुक्की में टूटी रेलिंग - social distancing
सोमवार को महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं.
भीड़ के दबाव से टूटी रेलिंग
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने उज्जैन के रामघाट जा रहे थे. इस दौरान उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस धक्का-मुक्की में घाट के पास सीमेंट की रेलिंग गिर गई.
बता दें कि सिंधिया सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहे. वे उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए. ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल शाही सवारी में शामिल होते हैं, क्योंकि महाकाल मंदिर से सिंधिया परिवार का काफी पुराना संबंध है.