उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में कोरोना से बचने के लिए चलाए जा रहे मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 50 हजार की स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने तस्कर से स्मेैक जब्त की है और आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे तस्करी से जुड़े और लोगों का पता लगाया जा सके.
मास्क चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - उज्जैन न्यूज
उज्जैन में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 50 हजार की स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस अब लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि बिना मास्क लगाए घूम रहे शादाब नाम के युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह भागने लगा जहां उसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई. बताया जा रहा है आरोपी पंवासा क्षेत्र से फ्रीगंज क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए निकला था.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसके लिए चेकिंग कर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही थी इसी दौरान पंवासा थाना क्षेत्र में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.