मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैनः बंद पड़ी गुमटियों में अचानक लगी आग, जांच में जुटी पुलिस - उज्जैन में लगी आग

भेरूगढ़ थाने के 200 मीटर की दूरी पर बंद पड़ी गुमटियों में अचानक आग लग गई. आग का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

fire in small shops
गुमटियों में लगी आग

By

Published : Apr 27, 2020, 9:57 AM IST

Updated : May 25, 2020, 1:29 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते उज्जैन में सभी दुकानें बंद पड़ी हैं, वहीं भेरूगढ़ थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बंद पड़ी गुमटी में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही भेरूगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

भेरूगढ़ चौराहे पर स्थित गुमटियों में अचानक आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका, आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में घंटों तक फायर ब्रिगेड को भी मशक्कत करनी पड़ी, लॉकडाउन के चलते एक महीने से गुमटियां बंद पड़ी थीं.

ये मामला भेरूगढ़ थाने से 200 मीटर की दूरी का है. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है शाम के वक्त का ये वीडियो है. शाम करीब 5:30 से 6:00 के बीच गुमटी में अचानक आग लगी थी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details